CEAT के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के द्वारा महाराष्ट्र नागपुर के बुटीबोरी प्लांट की उत्पादन क्षमता विस्तार के लिए capital expenditure proposal 400 करोड रुपए की मंजूरी दी गई है.
वर्तमान में इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के माध्यम से 270 लाख टायर प्रतिवर्ष निर्माण किए जाते हैं जो कि उसकी क्षमता का लगभग 90% है. नई विस्तार योजना के माध्यम से इसकी क्षमता में लगभग 30% की वृद्धि करने की योजना है. इस विस्तार योजना को 2027-28 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है। इस प्रस्तावित निवेश को इंटरनल सोर्सेस और लोन के मिश्रण के माध्यम से वित्तपोषित किया जाएगा।
कंपनी के द्वारा यह विस्तार योजना भारत में दोपहिया और तिपहिया वाहनों के बाजार में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि के अनुरूप किया जा रहा है. जिसमें कंपनी आने वाले समय में बढ़ती हुई मांग की पूर्ति करने में सक्षम हो सके इस उद्देश्य से इस परियोजना का विस्तार कर रही है.