टाटा मोटर्स, एमएंडएम को मिला PLI Incentive Schemes Benefits , सरकार ने दी मंजूरी.

PLI Incentive Schemes Benefits : भारत सरकार के हैवी इंडस्टीज मिनिस्ट्री के द्वारा फाइनेंसियल ईयर 2023-24 के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा एवं टाटा मोटर्स की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत कुल 246 करोड़ रूपये के इंसेंटिव क्लेम को मंजूरी दे दी गई है । यहाँ उनके द्वारा दी जा रही लेटेस्ट एंड बेस्ट ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजीज को मान्यता देता है।

टाटा मोटर्स के द्वारा अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल्स आधार पर इस स्कीम के माध्यम से 142 करोड़ रूपये दिए गए है । जबकि एमएंडएम के द्वारा अपने इलेक्ट्रिकल थ्री व्हीलर्स की सेल्स के आधार पर 104 करोड़ रूपये इस योजना के माध्यम से स्वीकृत किये गए है।

केंद्र सरकार के द्वारा पीएलआई योजना के लिए कुल बजटीय परिव्यय 25,938 करोड़ रूपये रखा गया है। इस योजना के तहत इलेक्ट्रॉनिक वाहनों एवं उनके पार्ट्स की सेल्स के आधार पर इंसेंटिव 8% से लेकर 18% प्रदान किया जायेगा ।

टाटा मोटर्स को प्राप्त ये इंसेंटिव उनके टियागो ईवी, स्टार बस ईवी और ऐस ईवी की सेल्स के आधार पर दी गई है , जो की फाइनेंसियल ईयर 2024 में टोटल 1380 करोड़ रूपये थी। जबकि एमएंडएम को यहाँ इंसेंटिव उनके इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर मॉडल (ट्रेओ, ट्रेओ ज़ोर और ज़ोर ग्रैंड) की सेल्स के आधार पर मिला जो 2024 फाइनेंसियल ईयर में कुल 800 करोड़ रूपये था ।

Scroll to Top